शामली : कैराना के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया के जरिए देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रची गई थी. आरोपी की हरकत से गुस्साए लोगों ने सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाना शुरू कर दिया. इस कैंपेन के जरिए लोगों ने गृहमंत्रालय से संज्ञान लेने की मांग की. मामले को बढ़ता देख हरकत में आई यूपी पुलिस ने जांच शुरू की, तो आरोपी कैराना का पाया गया. आखिर में बांदा पुलिस के इनपुट पर शामली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, पिछले दिनों एक युवक ने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर को एडिट करके 'मैने किया प्यार है' नाम के व्हाट्सअप ग्रुप पर वायरल कर दिया था. इन आपत्तिजनक तस्वीरों को लेकर देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले लोगों में आक्रोश भर गया था. सोशल मीडिया साइट ट्विटर के जरिए कैंपेन चलाकर आरोपी युवक की तलाश देश के विभिन्न राज्यों में होने लगी थी.
कुछ लोगों ने आरोपी के आपत्तिजनक मैसेज को गृहमंत्रालय को भी ट्वीट करते हुए गिरफ्तारी की मांग की थी. मामला बढ़ने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई थी. पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई. इसी क्रम में बांदा पुलिस को आरोपी युवक की लोकेशन कैराना में मिली. इसके बाद बांदा पुलिस ने शामली पुलिस से संपर्क साधा, तो पता चला कि आरोपी कैराना का ही रहने वाला है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढे़ं-UP Assembly Election 2022 : चुनावी चौपाल में जनता के बोल- सांसद-विधायक हैं जेल में तो कैसे होगा विकास
मुकदमा दर्ज कर बरामद की गई डिवाइस
मिली जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया के जरिए साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रचने वाले आरोपी युवक का नाम सावेज है. यह शामली जिले के कैराना थाना इलाके के मोहल्ला खैलकला का निवासी है. कैराना कोतवाली के उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए और 505 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा जा रहा है. अभियुक्त के कब्जे से साइबर अपराध में इस्तेमाल डिवाइस (मोबाइल) भी बरामद कर लिया गया है.