शामली:कैराना कोतवाली क्षेत्र में खेत पर गए युवक को गोली मार दी गई. घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. पुलिस परिजनों की शिकायत पर हमलावरों की जांच पड़ताल में जुट गई है.
- घटना कैराना थाना क्षेत्र के भूरा गांव की है.
- किसान शुभम (24) साइकिल पर सवार होकर खेत पर जा रहा था.
- आरोप है कि दो युवकों ने रास्ता रोकते हुए उसे गोली मार दी.
- हमलावरों द्वारा चलाई गई गोली युवक के कंधे में लगी.
- घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
- परिजनों ने हमले की वारदात को रंजिशन करार देते हुए पुलिस को दो आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है.