उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लड़की को बुलाया घर के बाहर, फिर गोली मारकर फरार हुआ युवक - Thana Adarsh ​​Mandi

शामली जिले में रात के समय जानलेवा हमले की वारदात से सनसनी फैल गई है. एक युवक ने गांव की ही लड़की को देर रात घर के बाहर बुलाकर उसे गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

etv bharat
गोली मारकर फरार हुआ युवक

By

Published : Mar 19, 2022, 8:55 PM IST

शामली: जिलेंमें एक युवक ने रात के समय गांव की एक लड़की को घर के बाहर बुलाकर गोली मार दी. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. घायल लड़की का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.


क्या है पूरा मामला?

थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के एक गांव में सागर नाम के युवक ने गांव की ही एक लड़की के घर रात करीब ढ़ाई बजे पहुंचा. लड़के ने लड़की को दबे पांव घर से बाहर बुलाया लेकिन अचानक आवाज होने पर परिवार के लोगों की आंख खुल गई. घर के गेट के पास बैठक में सो रहे चाचा ने लड़की को रोकने की कोशिश की तो युवक के साथ उनकी हाथापाई हो गई. इसके बाद युवक ने तमंचा निकालते हुए लड़की को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. शनिवार को लड़की की मां ने झिंझाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

परिजन करा रहे उपचार

परिजन घायल लड़की का अस्पताल में उपचार करा रहे हैं. परिवार के लोगों के मुताबिक लड़की की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. परिवार के लोग आरोपी युवक पर चोरी की नीयत से घर में घुसने का आरोप लगा रहे हैं. थानाध्यक्ष आदर्श मंडी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी युवक द्वारा लड़की को गोली मारने की वारदात घर के बाहर गेट पर हुई है.

यह भी पढ़ें:कमरे में मिला साधु का शव, मंदिर में चढ़ावे को लेकर हत्या की आशंका

सूचना पर रात के समय ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसएचओ ने बताया कि फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details