शामली: जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के जंगलों से युवक का शव बरामद हुआ था. परिजनों ने बगैर कानूनी कार्रवाई के शव को दफना दिया था. पिता द्वारा हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद मजिस्ट्रेट के आदेश पर गुरुवार को कब्र को खुदवाया गया. एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. अफसरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव मंसूरा निवासी मुकरिम (22) का शव बीते सात अक्टूबर को गांव के ही निकट गन्ने के खेत से बरामद हुआ था. परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार करते हुए शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था. इसके बाद मृतक के पिता शमीम ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र दिया था, जिसमें शव का पोस्टमार्टम कराने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.