उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में कब्र खोदकर बाहर निकाला शव, पोस्टमार्टम में खुलेगा मौत का राज - जंगलों से युवक का शव बरामद

शामली में मजिस्ट्रेट के आदेश पर युवक के शव को कब्र खोदकर बाहर (dead body taken out of grave) निकाला गया. मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी. अब मौत का राज खोलने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Etv Bharat
कब्र खोदकर बाहर निकाला युवक का शव

By

Published : Nov 3, 2022, 10:15 PM IST

शामली: जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के जंगलों से युवक का शव बरामद हुआ था. परिजनों ने बगैर कानूनी कार्रवाई के शव को दफना दिया था. पिता द्वारा हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद मजिस्ट्रेट के आदेश पर गुरुवार को कब्र को खुदवाया गया. एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. अफसरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव मंसूरा निवासी मुकरिम (22) का शव बीते सात अक्टूबर को गांव के ही निकट गन्ने के खेत से बरामद हुआ था. परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार करते हुए शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था. इसके बाद मृतक के पिता शमीम ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र दिया था, जिसमें शव का पोस्टमार्टम कराने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

इस मामले में एसडीएम ने कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराए जाने के आदेश दिए. इसके बाद कैराना एसडीएम शिवप्रकाश यादव और सीओ अमरदीप मौर्य पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंचे. जहां मुकरिम की कब्र को खुदवाया गया और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. इस दौरान अधिकारियों ने वीडियोग्राफी भी कराई. एसडीएम शिवप्रकाश यादव ने बताया कि मृतक मुकरिम के शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है, ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:शामली में UPSSSC PET परीक्षा केंद्रों से 3 सॉल्वर सहित 5 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details