उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: सरकार से लिखित गारंटी मांग रहे विद्युकर्मी, कार्य बहिष्कार जारी

भविष्य निधि घोटाले के विरोध में उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भी विद्युत वितरण मंडल के सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर डटे हुए हैं. विद्युतकर्मियों द्वारा सरकार से लिखित रूप में गारंटी की मांग की जा रही है.

शामली में विद्युकर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी

By

Published : Nov 22, 2019, 12:06 PM IST

शामली:भविष्य निधि घोटाले के विरोध में शामली जिले में भी विद्युतकर्मी कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर बैठे हुए हैं. विद्युत कर्मियों की मांग है कि सरकार लिखित रूप में पीएफ देने की गारंटी ले, नहीं तो उनका आंदोलन जारी रहेगा.

शामली में विद्युकर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी
आंदोलन से चरमराई व्यवस्था
  • विद्युतकर्मियों के आंदोलन से विभाग की व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं.
  • जिले में एसई कार्यालय के बाहर विद्युत कर्मचारियों का प्रदर्शन भी चल रहा है.
  • विद्युतकर्मी भविष्य निधि की जमा धनराशि के भुगतान की गारंटी लिखित रूप से सरकार से मांग रहे हैं.
  • ऐसा नहीं होने पर अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पूर्ण रूप से कार्य से विरत रहने की चेतावनी दी गई है.

हमारा भविष्य निधि का पैसा यूपीपीसीएल की ट्रस्ट द्वारा बगैर अनुमति के डीएचएफएल कंपनी में लगा दिया है, जबकि यह पैसा सुरक्षित निवेश की जगह लगाया जाना था. विभाग की गलती से सभी कर्मचारियों का पैसा डूब गया है. मांग यह है कि गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से सरकार हमारे पैसे की गारंटी ले.
-संदीप, जूनियर इंजीनियर, विद्युत विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details