शामली:हैदराबाद और उन्नाव कांड के विरोध में जिले में महिलाओं ने मौन प्रदर्शन किया. इन दिनों दुष्कर्म की घटनाओं से देश भर में आक्रोश का माहौल है. महिलाओं ने सरकार से घिनौनी करतूत करने वाले दरिंदों को नपुंसक बनाने की मांग भी की. जिले में भी महिलाओं ने मौन प्रदर्शन करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
- शहर के सुभाष स्थल पर विभिन्न संगठनों की महिलाएं एक मंच पर इकट्ठा हुई.
- महिलाओं ने हैदराबाद और उन्नाव कांड के विरोध में मौन प्रदर्शन किया.
- मृतकों के आत्मा की शांति के लिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दुख प्रकट किया.
- महिलाओं का कहना है कि ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों को नपुंसक बनाया जाए.
- महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों से पूरी नारी शक्ति आहत है.