उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: महिलाओं का मौन प्रदर्शन, दरिंदों को नपुंसक बनाने की मांग - महिलाओं ने किया विरोध

उत्तर प्रदेश के शामली में महिलाओं ने हैदराबाद और उन्नाव कांड के विरोध में मौन प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार से सख्त कानून बनाने की मांग की.

etv bharat
महिलाओं ने किया मौन प्रदर्शन.

By

Published : Dec 8, 2019, 2:16 PM IST

शामली:हैदराबाद और उन्नाव कांड के विरोध में जिले में महिलाओं ने मौन प्रदर्शन किया. इन दिनों दुष्कर्म की घटनाओं से देश भर में आक्रोश का माहौल है. महिलाओं ने सरकार से घिनौनी करतूत करने वाले दरिंदों को नपुंसक बनाने की मांग भी की. जिले में भी महिलाओं ने मौन प्रदर्शन करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

महिलाओं ने किया मौन प्रदर्शन.
क्या है पूरा मामला
  • शहर के सुभाष स्थल पर विभिन्न संगठनों की महिलाएं एक मंच पर इकट्ठा हुई.
  • महिलाओं ने हैदराबाद और उन्नाव कांड के विरोध में मौन प्रदर्शन किया.
  • मृतकों के आत्मा की शांति के लिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दुख प्रकट किया.
  • महिलाओं का कहना है कि ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों को नपुंसक बनाया जाए.
  • महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों से पूरी नारी शक्ति आहत है.

इसे भी पढ़ें- प्रर्दशन के दौरान सड़क पर लेटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, पुलिस यूं घसीटकर ले गई बस में

  • महिलाओं का कहना है कि अब वह निर्भया न रहकर अपराजिता बनना चाहती हैं.
  • मौन व्यवस्था में प्रदर्शन कर सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की.
  • उनका कहना है कि ऐसे व्यक्तियों को या तो महिलाओं को सौंप देना चाहिए, या सरकार द्वारा नपुंसक बना दिया जाना चाहिए.
  • सरकार के कानून भी पन्नों से उभरकर धरातल पर दिखने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details