शामली: जिले के पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला को जबरदस्ती बंधक बनाए जाने की सूचना मिली. पुलिस ने फौरन पीड़िता को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया. मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है.
- घटनाथानाभवन कस्बे की है.
- महिला को घर से उठाकर बंधक बनाने की बात सामने आई है.
- कई लोगों ने जबरदस्ती एक घर में घुसकर महिला को बंधक बना लिया.
- आरोपी महिला को जबरन बाइक पर बैठाकर अपने घर ले गए, जहां उसके साथ बदसलूकी की.
- पीड़ित पक्ष ने आरोपियों की शिकायत पुलिस से की.
- इसके बाद पुलिस फौरन हरकत में आ गई.
- पुलिस ने तत्काल आरोपियों के घर पर दबिश डालकर महिला को बंधनमुक्त कराया.
- मामले में पुलिस ने आरोपी पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
गायब हुई थी आरोपी पक्ष की लड़की
पुलिस के अनुसार आरोपी पक्ष की एक लड़की घर से संदिग्ध हालातों में गायब हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने महिला के देवर पर बेटी को गायब करने का शक जताया था. आरोपी पक्ष के लोग इकट्ठा होकर महिला के घर आ गए. इसके बाद जबरन महिला को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे. मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस को तहरीर दे दी गई है.