उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: महिला को जबरदस्ती घर से उठाकर बनाया बंधक - महिला का अपहरण

उत्तर प्रदेश के शामली में कुछ लोग कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. आरोपियों ने एक महिला को जबरन घर से उठाकर बंधक बना लिया. सूचना पर पुलिस भी फौरन हरकत में आ गई. पुलिस ने महिला को सकुशल बचाते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

etv bharat
महिला को जबरदस्ती घर से उठाकर बनाया बंधक

By

Published : Feb 3, 2020, 1:36 AM IST

शामली: जिले के पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला को जबरदस्ती बंधक बनाए जाने की सूचना मिली. पुलिस ने फौरन पीड़िता को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया. मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है.

जानकारी देते एसपी.
जानें पूरा मामला
  • घटनाथानाभवन कस्बे की है.
  • महिला को घर से उठाकर बंधक बनाने की बात सामने आई है.
  • कई लोगों ने जबरदस्ती एक घर में घुसकर महिला को बंधक बना लिया.
  • आरोपी महिला को जबरन बाइक पर बैठाकर अपने घर ले गए, जहां उसके साथ बदसलूकी की.
  • पीड़ित पक्ष ने आरोपियों की शिकायत पुलिस से की.
  • इसके बाद पुलिस फौरन हरकत में आ गई.
  • पुलिस ने तत्काल आरोपियों के घर पर दबिश डालकर महिला को बंधनमुक्त कराया.
  • मामले में पुलिस ने आरोपी पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

गायब हुई थी आरोपी पक्ष की लड़की
पुलिस के अनुसार आरोपी पक्ष की एक लड़की घर से संदिग्ध हालातों में गायब हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने महिला के देवर पर बेटी को गायब करने का शक जताया था. आरोपी पक्ष के लोग इकट्ठा होकर महिला के घर आ गए. इसके बाद जबरन महिला को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे. मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस को तहरीर दे दी गई है.

जांच में सामने आया है कि आरोपी पक्ष की लड़की घर से कहीं चली गई थी, जिसके बाद लड़की के परिजन महिला के परिवार पर बेटी को गायब करने का शक जाहिर करते हुए उसके घर पहुंचे और बलपूर्वक महिला को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए. पुलिस महिला के पति की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.
-विनीत जायसवाल, एसपी

इसे भी पढ़ें-फर्रूखाबाद: शौच करने गए किसान का अपहरण, मांगी 50 लाख की फिरौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details