शामली: कैराना विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन पर फिर से मुकदमा दर्ज हुआ है. एक महिला की शिकायत पर दर्ज किए गए इस मुकदमे में विधायक पर गैर जमानती अपराध की धारा लगाई गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक आडियो भी इसी मामले से जुड़ी बताई जा रही है. विधायक फिलहाल पुलिस का शिकंजा पड़ने पर फरारी काट रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:आजम खां के बाद मुश्किल में फंसे सपा के ये विधायक
क्या है पूरा मामला?
- महिला का आरोप है कि उसके पति उम्मेद ने कैराना के भूरा गांव में रहने वाले नवाब को किराए पर गाड़ी चलाने को दी थी.
- नवाब ने किराए के रूप में तय 15 हजार की रकम उन्हें देने से इंकार करते हुए गाड़ी पर भी कब्जा कर लिया.
- आरोप है कि गाड़ी विधायक नाहिद हसन के सेलर में खड़ी की गई थी, जब वें मौके पर पहुंचे तो विधायक फोन पर धमकी देने लगे.
- महिला का आरोप है कि विधायक ने उसके पति को जान से मारने और झूठे मुकदमें लगाकर जेल भिजवाने की धमकी दी.
- विधायक की धमकी से घबराकर उसके पति को दिल का दौरा पड़ गया, हालांकि पुलिस में शिकायत करने पर उनकी गाड़ी दिलवा दी गई.