उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: सपा विधायक नाहिद हसन पर फिर दर्ज हुआ मुकदमा, लगी गंभीर धारा - समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश में शामली के कैराना विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन पर फिर से मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला का आरोप है कि विधायक ने उसके पति को जान से मारने और झूठे मुकदमे लगाकर जेल भिजवाने की धमकी दी.

सपा विधायक नाहिद हसन मुकदमा दर्ज.

By

Published : Sep 28, 2019, 10:56 PM IST

शामली: कैराना विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन पर फिर से मुकदमा दर्ज हुआ है. एक महिला की शिकायत पर दर्ज किए गए इस मुकदमे में विधायक पर गैर जमानती अपराध की धारा लगाई गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक आडियो भी इसी मामले से जुड़ी बताई जा रही है. विधायक फिलहाल पुलिस का शिकंजा पड़ने पर फरारी काट रहे हैं.

सपा विधायक नाहिद हसन मुकदमा दर्ज.

इसे भी पढ़ें:आजम खां के बाद मुश्किल में फंसे सपा के ये विधायक

क्या है पूरा मामला?

  • महिला का आरोप है कि उसके पति उम्मेद ने कैराना के भूरा गांव में रहने वाले नवाब को किराए पर गाड़ी चलाने को दी थी.
  • नवाब ने किराए के रूप में तय 15 हजार की रकम उन्हें देने से इंकार करते हुए गाड़ी पर भी कब्जा कर लिया.
  • आरोप है कि गाड़ी विधायक नाहिद हसन के सेलर में खड़ी की गई थी, जब वें मौके पर पहुंचे तो विधायक फोन पर धमकी देने लगे.
  • महिला का आरोप है कि विधायक ने उसके पति को जान से मारने और झूठे मुकदमें लगाकर जेल भिजवाने की धमकी दी.
  • विधायक की धमकी से घबराकर उसके पति को दिल का दौरा पड़ गया, हालांकि पुलिस में शिकायत करने पर उनकी गाड़ी दिलवा दी गई.

गैर जमानती अपराध की धारा में दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस ने महिला की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आरोपी नवाब और विधायक नाहिद हसन के खिलाफ गैर जमानती अपराध की धारा 406 समेत आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है. कैराना विधायक नाहिद हसन पर अब कुल मिलाकर 12 केस दर्ज हो चुके हैं.

फरार हैं विधायक, नहीं लग रहा सुराग
संदिग्ध के कागज दिखाने को लेकर एसडीएम और सीओ कैराना के साथ हुई नोंकझोंक के विवाद ने सपा विधायक नाहिद हसन को जेल की सलाखों के मुहाने पर पहुंचा दिया है. 22 सितंबर को पुलिस अधिकारी भारी लाव-लश्कर के साथ सपा विधायक के घर गिरफ्तारी और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी, लेकिन विधायक गाड़ी समेत फरार हो गए थे.

विधायक की गिरफ्तारी के लिए 11 टीमें गठित की गई थीं, जो अभी तक उनका सुराग नहीं तलाश पाई हैं. कुछ मुकदमों में विधायक के वकील की ओर से दाखिल की गई जमानत की अर्जी भी खारिज हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details