शामली: पुलिस अधिकारी भले ही महिला अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का दावा कर रहे हैं, इसके बावजूद महिला अपराधों में गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. शामली जिले में एक बाइक सवार ने महिला को बाइक पर लिफ्ट देकर छेड़छाड़ शुरू कर दी. महिला खुद को बचाने के लिए चलती बाइक से कूद गई और घायल हो गई. आरोपी पुलिस महकमें का एक होमगार्ड बताया जा रहा है.
शामली: होमगार्ड पर लिफ्ट देकर छेड़छाड़ का आरोप, चलती बाइक से कूदी महिला - शामली न्यूज
यूपी के शामली में बाइक पर लिफ्ट देकर महिला से छेड़छाड़ की वारदात सामने आई है. पीड़ित महिला खुद को बचाने के लिए चलती बाइक से कूद गई, जिससे वह घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपी पुलिस महकमे का एक होमगार्ड बताया जा रहा है.
होमगार्ड पर लिफ्ट देकर छेड़छाड़ का आरोप
जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी में महिला ने किसी की मोटरसाइकिल पर लिफ्ट लिया था. आरोप है कि मोटरसाइकिल चालक ने महिला के साथ अश्लील हरकतें की, जिसके बाद महिला बाइक से उतर गई, जिस दौरान उसके पैर में चोट आई. महिला की इस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा महिला का मेडिकल कराते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
-नित्यानंद रॉय, एसपी शामली