उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: पत्नी ने सुपारी देकर कराया था पति का कत्ल, पुलिस ने किया खुलासा - शामली समाचार

यूपी के शामली में प्रमोद कश्यम हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. प्रमोद की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी ने सुपारी देकर कराया था पति का कत्ल.

By

Published : Sep 5, 2019, 7:30 PM IST

शामली: जिले में पुलिस ने प्रमोद कश्यप हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बनने पर पत्नी और उसके प्रेमी ने दो बदमाशों को सुपारी देकर हत्या कराई गई थी. पुलिस ने मृतक का शव कांधला के जंगलों से बरामद किया था.

पत्नी ने सुपारी देकर कराया था पति का कत्ल.

घटना तीन सितंबर की है, जब शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के जंगलों से पुलिस ने कैराना निवासी प्रमोद कश्यप का शव बरामद किया था. उसके सिर पर चोट के गंभीर निशान थे. प्रतीत हो रहा था कि प्रमोद की रॉड से पीट-पीटकर हत्या की गई थी. कांधला पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने प्रमोद कश्यप हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी सोनिया और उसके प्रेमी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

पढे़ं-शामली: छात्र नेता की हत्या का खुलासा, इश्क बना कत्ल की वजह

  • प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बन रहा था पति.
  • पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी सोनिया का प्रमोद कुमार नाम के शख्श से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
  • पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी.
  • इसके तहत पत्नी और उसके प्रेमी ने दो बदमाशों को 40 हजार रुपये में प्रमोद कश्यप की हत्या की सुपारी दी थी.
  • प्रेमी और दोनों बदमाश एक लाख रुपये का काम दिलाने का लालच देकर प्रमोद को घर से लेकर आए थे.
  • इसके बाद प्रमोद कश्यप की कांधला के जंगलों में ले जाकर हत्या कर दी गई थी.

कांधला थाने के जंगल में एक शव बरामद हुआ था. पुलिस ने टीमें गठित कर वारदात की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. जांच पड़ताल में सामने आए तथ्यों से पता चला कि मृतक की पत्नी का एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पत्नी और उसके प्रेमी ने साजिश रचते हुए कैराना नई बस्ती निवासी सादा और मतलूब को 40 हजार रुपये की सुपारी देकर प्रमोद कश्यप की हत्या कराई थी. वारदात में फरार चल रहे दोनों सुपारी किलर की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए टीमें लगाई गई हैं.
राजेश कुमार तिवारी, सीओ कैराना

ABOUT THE AUTHOR

...view details