शामली: कैराना की एसडीएम मणि अरोरा की वायरल वीडियो एक स्कूल के वार्षिकोत्सव की है. एसडीएम मंच पर खड़े होकर गुलजार द्वारा लिखे गए देशभक्ति के तराना 'ऐ वतन मेरे वतन आबाद रहे तू, मैं जहां रहूं जहां में याद रहे तू' को गाती नजर आ रही हैं. ऐसा करते हुए वें बच्चों को देशभक्ति का संदेश दे रही हैं.
एसडीएम मणि अरोरा फिलहाल गुण्डागर्दी और पलायन का दंश झेल झुके यूपी के कैराना में तैनात है. कैराना का चार्ज मिलने के बाद उन्होंने यहां कई विशेष अभियान चलाते हुए अपनी कार्यप्रणाली से जनता को प्रभावित किया है.