शामली: जिले के कांधला थाना क्षेत्र में डीसीएम और दो कारों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो युवकों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे से मृतकों के परिजनोंं में कोहराम मचा हुआ है.
दरअसल, मामला जिले के कांधला थाना क्षेत्र के कांधला-बुढ़ाना मार्ग पर स्थित गांव डांगरौल के निकट का है. जहां ओवरटेक करने के दौरान ब्रेजा कार और डीसीएम की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दौरान वहां से गुजर रही एक अन्य कार भी भिड़ गई. हादसे में एक कार में सवार गांव सुन्ना कांधला निवासी सागर (24) और विवेक (29) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी गांव का ही रहने वाला दीपक गंभीर रुप से घायल हो गया. दूसरी कार में सवार चिराग नामक युवक घायल हो गया. हादसे के चलते मौके पर ही अफरा-तफरी का माहौल पैदा गया. इसके बाद आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची.