शामली:मामला जनपद के गांव भारसी का है. इस गांव के सैंकड़ों लोग भूमाफियाओं की कारस्तानी और जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते परेशान हैं. यहां गांव में स्थित तालाब पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जे कर रखे हैं. इसके चलते तालाब का पानी अब गांव की गलियों में भर रहा है, जिससे गांव के गंदे पानी की निकासी पूरी तरह से ठप्प हो चुकी है. परेशान ग्रामीणों ने अपने घरों के बाहर 'यह मकान बिकाऊ है' लिखवाते हुए पलायन की चेतावनी दी है.
ग्रामीण अपने हाथों में पलायन के पोस्टर लेकर स्थानीय थाने पहुंचे, जहां पुलिस से भूमाफियाओं पर कार्रवाई की मांग की है. इतना ही नहीं ग्रामीण खंड विकास कार्यालय से लेकर जिले के आलाधिकारियों से भी मामले की शिकायत कर चुके हैं. भारसी गांव के लोगों का आरोप है कि उनकी शिकायत पर कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है. मजबूरन उन्हें पलायन के लिए विवश होना पड़ रहा है.