उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: जहरकाण्ड में ग्रामीणों का हल्ला बोल, एसपी कार्यलय पर किया प्रदर्शन - शामली में पुलिस ऑफिस पर प्रदर्शन

शामली जनपद के पुलिस ऑफिस पर मां-बेटी द्वारा जहर खाने के मामले में नया मोड़ आ गया है. ग्रामीणों ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर जहर खाने वाली महिला और एक कथित पत्रकार पर झूठा षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया है. पुलिस ऑफिस पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने एसपी से निष्पक्ष जांच-पड़ताल के बाद ही कार्रवाई की मांग की है.

ग्रामीणों ने एसपी कार्यलय पर किया प्रदर्शन.

By

Published : Jul 27, 2019, 5:36 PM IST

शामली: छेड़छाड़ से तंग आकर पुलिस ऑफिस के पास पहुंची मां-बेटी के जहर खाने की घटना ने बुधवार को जिले में खलबली मचा दी थी. आरोप था कि पुलिस द्वारा छेड़छाड़ के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की वजह से मां-बेटी ने यह बड़ा कदम उठाया गया था. अधिकारियों ने मामले की गंभीरता से लेते हुए चौसाना चौकी इंचार्ज बीनू सिंह को निलंबित कर दिया था. मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब ग्रमीण गुरुवार की सुबह एसपी ऑफिस पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

ग्रामीणों ने एसपी कार्यलय पर किया प्रदर्शन.
ग्रामीण बोले प्रायोजित था जहरकाण्ड-
  • प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने मां-बेटी पर झूठा इल्जाम लगाया है.
  • एक कथित पत्रकार के बहकावे में आकर जहर खाने का आरोप लगाया है.
  • ग्रामीणों ने बताया कि जहर खाने का पूरा मामला प्रायोजित था.
  • इससे पहले भी महिला गांव के युवकों पर आरोप लगाते हुए कई फसाद खड़े कर चुकी है.
  • कथित पत्रकार की प्रकरण में निलंबित किए गए चौकी इंचार्ज बीनू सिंह से अवैध उगाही को लेकर रंजिश चल रही थी.
  • प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है.

एक मामला आया था, जिसमें महिला और उसकी बेटी के संदिग्ध पदार्थ का सेवन करने की बात प्रकाश में आई थी. पुलिस ने मां-बेटी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली थी. इसी मामले में गांव से 50-60 लोग पुलिस ऑफिस पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला प्रायोजित था. एक पत्रकार के द्वारा जहर की शीशी की व्यवस्था कराई गई. ग्रामीणों ने बताया कि पत्रकार का चौकी इंचार्ज बीनू सिंह, जो कि प्रकरण में निलंबित हुए हैं, उनसे अवैध वसूली को लेकर रंजिश चल रही थी. उसी के द्वारा प्रायोजित यह पूरा मामला था. पुलिस को ग्रामीणों की ओर से तहरीर मिली है. मामले में निष्पक्ष जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी.
-अजय कुमार, एसपी शामली

ABOUT THE AUTHOR

...view details