शामली: छेड़छाड़ से तंग आकर पुलिस ऑफिस के पास पहुंची मां-बेटी के जहर खाने की घटना ने बुधवार को जिले में खलबली मचा दी थी. आरोप था कि पुलिस द्वारा छेड़छाड़ के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की वजह से मां-बेटी ने यह बड़ा कदम उठाया गया था. अधिकारियों ने मामले की गंभीरता से लेते हुए चौसाना चौकी इंचार्ज बीनू सिंह को निलंबित कर दिया था. मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब ग्रमीण गुरुवार की सुबह एसपी ऑफिस पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
- प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने मां-बेटी पर झूठा इल्जाम लगाया है.
- एक कथित पत्रकार के बहकावे में आकर जहर खाने का आरोप लगाया है.
- ग्रामीणों ने बताया कि जहर खाने का पूरा मामला प्रायोजित था.
- इससे पहले भी महिला गांव के युवकों पर आरोप लगाते हुए कई फसाद खड़े कर चुकी है.
- कथित पत्रकार की प्रकरण में निलंबित किए गए चौकी इंचार्ज बीनू सिंह से अवैध उगाही को लेकर रंजिश चल रही थी.
- प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है.