उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: भिखारी से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल - भिखारी से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

यूपी के शामली में भिखारी से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो लोग एक भिखारी को पीट रहे हैं. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv bHarat
सीसीटीवी में कैद.

By

Published : Jan 22, 2020, 5:20 AM IST

शामली:भिखारी से मारपीट करने वालों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामला पास के ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस बयान दर्ज करने के लिए पीड़ित की तलाश में भी जुट गई है.

भिखारी से मारपीट का वीडियो वायरल.

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो में आरोपी भिखारी की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो सीसीटीवी फुटेज से ली गई थी, जिसकी तस्दीक करने पर पता चला कि यह घटना 21 जनवरी की है. अधिकारियों के निर्देश पर थाना भवन पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थानाभवन क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से एक व्यक्ति से मारपीट की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस ने तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस द्वारा मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. मारपीट के शिकार व्यक्ति की पड़ताल की जा रही है. उससे वारदात के संबंध में पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details