शामलीः जिले में नगर पालिका की बोर्ड बैठक के दौरान विधायक और नगर अध्यक्ष की मौजूदगी में सभासदों के बीच हुई कहासुनी के बाद जमकर लात-घूसे चल गए. मौके पर पहुंच पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-थलग कराते हुए मामला शांत कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
दरअसल, गुरुवार को नगर पालिका में सदर विधायक प्रसन्न चौधरी और शामली नगर अध्यक्ष अरविंद संगल की मौजूदगी में बोर्ड बैठक चल रही थी. इस दौरान शहर में चार करोड़ के विकास कार्यों पर चर्चा चल रही थी, तभी वार्ड आठ के सभासद अजीत निर्वाल ने अपने वार्ड की समस्या बताते हुए टिप्पणी कर दी. इस दौरान उनकी वार्ड दो के सभासद बॉबी से कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों के बीच लात-घूंसे और थप्पड़ चलने लगे. बैठक में मौजूद अन्य सभासदों और मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तितर-बितर कर मामला शांत कराया.
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल
सभासदों के बीच हुई मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दोनों सभासदों के अलावा कुछ अन्य सभासद भी मारपीट में शामिल होते नजर आ रहे हैं, हालांकि सूचना पर पहुंचे शहर कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री ने मामला शांत कराकर दोनों पक्षों को चेतावनी दे दी. बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद बैठक को आगे नही बढ़ाया जा सका. बैठक को आगामी दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया. फिलहाल जनता द्वारा चुने के सभासदों का विकास प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान एक दूसरे से भिड़ना सुर्खियों में बना हुआ है.