शामली: जिले में होली के मौके पर पुलिस वालों ने भी जमकर अबीर गुलाल उड़ाया. इस दौरान थानों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और एसपी ऑफिस पर आयोजित होली मिलन समारोह में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने संयुक्त रूप से होली मनाई. समारोह में एसपी विनीत जायसवाल का सपना चौधरी के गाने पर डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सपना चौधरी के गाने पर जमकर थिरके एसपी विनीत जायसवाल, वीडियो वायरल - शामली के एसपी विनीत जायसवाल
उत्तर प्रदेश के शामली में जनता के बाद पुलिस भी होली के रंगों में सराबोर नजर आई. यहां पर अधिकारियों द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में एसपी विनीत जायसवाल ने सपना चौधरी के गाने पर डांस कर सभी को नांचने पर मजबूर कर दिया. एसपी के जबरदस्त डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
एसपी का वीडियो वायरल
होली के अवसर पर पुलिस ऑफिस पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में डीएम समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी पहुंचे थे, जहां पर सभी ने मर्यादित रूप से होली का त्योहार मनाया गया. इस दौरान साथी कर्मचारियों के कहने पर एसपी विनीत जायसवाल ने उनके साथ सपना चौधरी के गाने पर होली के रंगों में सराबोर होकर डांस किया गया. इस दौरान सीएमओ भी एसपी साहब के साथ डांस करते नजर आए. डीएम-एसपी द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को होली पर्व पर समर्पित भाव से ड्यूटी करने के लिए उत्साह वर्धन भी किया गया.