शामली: आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार में एक युवक का हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. हवाई फायरिंग की वीडियो पोस्ट करने के बाद कुछ लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. जिसके बाद पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.
दीपावली का प्रतीत होता दिख रहा है वीडियो
- युवक की ओर से पोस्ट की गई वीडियो दीपावली की रात का प्रतीत हो रहा है.
- आरोप है कि फायरिंग वाले हथियार का लाइसेंस किसी और के नाम पर है.
- पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
- आरोपी युवक पर शिकंजा कसने के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं.