उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया हवाई फायरिंग का वीडियो, शिकायत दर्ज

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक युवक ने हवाई फायरिंग का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

फायरिंग का वीडिया हुआ वायरल.

By

Published : Oct 31, 2019, 2:53 PM IST

शामली: आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार में एक युवक का हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. हवाई फायरिंग की वीडियो पोस्ट करने के बाद कुछ लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. जिसके बाद पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.

फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल.

दीपावली का प्रतीत होता दिख रहा है वीडियो

  • युवक की ओर से पोस्ट की गई वीडियो दीपावली की रात का प्रतीत हो रहा है.
  • आरोप है कि फायरिंग वाले हथियार का लाइसेंस किसी और के नाम पर है.
  • पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
  • आरोपी युवक पर शिकंजा कसने के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-जवाहरलाल पंडित हत्याकांड में 13 साल बाद कोर्ट सुनाएगा फैसला

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. इस वीडियो में एक युवक अपने हाथ में हथियार लेकर दो राउंड फायर करता नजर आ रहा है. पुलिस को एक प्रार्थना पत्र मिला है, जिसमें आरोप है कि हथियार का लाइसेंस आरोपी के बाबा के नाम पर है, जिसे लेकर युवक हर्ष फायरिंग कर रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
-अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details