उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब शामली की मनु बन गई 'झांसी की रानी', चोर को सिखाया सबक - shamli news

उत्तर प्रदेश के शामली में मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे चोर को एक लड़की ने सबक सिखाया. पीड़ित लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए चोर को दबोच लिया. उसने आरोपी की जमकर पिटाई की. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

etv bharat
पीड़ित लड़की ने चोर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी.

By

Published : Jan 15, 2020, 7:54 PM IST

शामली: अपनी मामी के साथ सड़क से गुजर रही मनु उस समय झांसी की रानी के अवतार में नजर आई, जब एक चोर ने उसका मोबाइल छीन लिया. लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए चोर का पीछा कर उसे दबोच लिया. आरोपी को पकड़ने के बाद उसकी जमकर जूतों से पिटाई भी की. बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.

देखें वायरल वीडियो.

ये है पूरा मामला

  • थाना भवन क्षेत्र के गांव बलवाखेड़ी निवासी मनु अपनी मामी के साथ थाना भवन आई थी.
  • सड़क से गुजरते समय एक युवक ने मनु के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया.
  • आरोपी मौके से भागने लगा. मनु ने उसका पीछा किया.
  • मनु ने आरोपी को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. इस पर भीड़ भी मौके पर जमा हो गई.
  • मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें- शामली में सड़क पर सोया युवक, घंटों खड़ी रही एंबुलेंस

थाने में दी गई तहरीर
वारदात के संबंध में पीड़ित लड़की की ओर से थानाभवन के थाने पर तहरीर दी गई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मौके पर पकड़े गए राजेंद्र नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details