उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: झगड़े में फायरिंग का वीडियो वायरल, एक आरोपी गिरफ्तार - शामली का गोगवान गांव

यूपी के शामली में परिवारीजनों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसके बाद फायरिंग करते हुए दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

राजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी

By

Published : Nov 18, 2019, 6:29 PM IST

शामली: जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र स्थित गोगवान गांव में पारिवारिक विवाद के चलते लोगों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसके बाद दो युवकों का फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियोो मौके पर मौजूद गांव के ही लोगों ने बना लिया था. पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

दो युवकों का फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • कैराना कोतवाली के गांव गोगवान में दो दिन पहले परिवारीजनों के बीच खूनी संघर्ष हो गया.
  • सघंर्ष में गोली लगने से कुछ युवक घायल बताए जा रहे थे, जबकि अन्य कई लोगों को भी चोटें आई थी.
  • झगड़े के दौरान फायरिंग कर रहे दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

पढ़ें:बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष, गोली लगने से एक घायल

कैराना कोतवाली क्षेत्र के गोगवान गांव में बाप और बेटे का विवाद चल रहा है. बेटे ने अपनी चाची से शादी कर रखी है. इस विवाद के चलते झगड़ा होने पर युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर परिवार के लोगों पर ही फायरिंग कर दी थी. फायर करने के बाद आरोपी खुद भी घायल अवस्था में थाने पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए चला आया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके फरार साथी की तलाश शुरू कर दी है.
राजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details