शामली: यूपी सरकार गौवंश के संरक्षण के लिए विशेष मुहिम चला रही है, लेकिन सत्तापक्ष की पार्टी में शामिल नेता सरकार की किरकिरी कराने से नहीं चूक रहे हैं. शामली जिले में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक कार में सफर कर रहे नेताजी गौहत्या को प्रोत्साहित करने संबंधित बयान दे रहे हैं.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा:इस मामले में मोहल्ला शाहलाल निवासी दिग्विजय सिंह नाम के व्यक्ति ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. इस मामले में एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि शिकायत के आधार पर नामजद आरोपी और उसके अज्ञात दोस्त के खिलाफ थानाभवन थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
उधर, यह मामला बीजेपी में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके चलते शीघ्र ही कथित बीजेपी नेता को पार्टी से निष्काषित करने की बात भी कही जा रही है. शामली जिले से भाजपा एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बादल गौतम ने बताया कि जिला महामंत्री की गौहत्या से संबंधित वीडियो संज्ञान में आया है. पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा मामले पर मंथन कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी.