शामली : यूपी के अलग-अलग जिलों में बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदातों से आक्रोश है. शामली में विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए दोषियों को सरेआम फांसी दिए जाने की मांग की है.
शामली: विहिप और बजरंगदल ने किया प्रदर्शन, कहा- दोषियों को बीच सड़क पर लटकाओ
अलीगढ़ की घटना के विरोध में शामली में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.
विरोध प्रदर्शन करते हिंदू संगठन के कार्यकर्ता.
बच्ची से दरिंदगी पर हिंदू संगठनों में उबाल
- शामली जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया.
- कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम अखिलेश सिंह को सौंपा.
- ज्ञापन में प्रदेश में बच्चियों के साथ हो रही दरिंदगी और अपराधों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए दोषियों को सरेआम फांसी देने की मांग की.
- अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची, बाराबंकी में आठ साल, बरेली में आठ साल, हमीरपुर में 11 साल, अमरोहा में छह साल, वाराणसी में 10 साल, मेरठ में 11 साल की मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी और हत्या की वारदातें हुई हैं.
- प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि संगीन अपराधों को अंजाम देने वालों को सरकारी खर्च पर जेलों में पालना सही नहीं है.