शामली:जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. यहां कोविड अस्पताल में इस्तेमाल की गई पीपीई किट कचरे के साथ पड़ी हुई मिली है. जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसके बाद डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.
शामली: कोविड-19 अस्पताल में खुले में पड़ी मिली PPE किट, डीएम ने दिए जांच के आदेश - covid Hospital in Shamli
शामली में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. यहां कोविड-19 अस्पताल के बाहर इस्तेमाल की गई पीपीई किट खुले में पड़ी मिली है. कूड़े में पड़ी पीपीई किट का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
जिले में झिंझाना कस्बे के सीएचसी में कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. इस अस्पताल से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अस्पताल परिसर में पड़े खुले कचरे में इस्तेमाल की गई पीपीई किट भी पड़ी दिख रही हैं. इन पीपीई किट को पॉलीथीन में भरकर कूड़े में फेंका गया था. उधर, वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि, यह जानवरों की करतूत है.
वहीं, सीएमओ का कहना है कि, जितना भी मेडिकल वेस्ट अस्पताल से निकलता है, उसे ब्लीचिंग पाउडर के जरिए पहले डिस्इंफेक्ट किया जाता है. इसके बाद वेस्ट को अस्पताल में रखे शेड में रखा जाता है, जहां से मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी इसे उठाकर ले जाती है. इसके बाद पूरा प्रोसेजर फॉलो करके इस वेस्ट का निस्तारण किया जाता है. जहां तक वायरल वीडियो की बात है जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.