शामली: लखीमपुर हिंसा में गंभीर रूप से घायल हुए किसान नेता तेजिंदर विर्क समाजवादी पार्टी जॉइन कर चुके हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें स्टार प्रचारक के रूप में किसानों के बीच उतार दिया है. विर्क ने कैराना विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी विधायक नाहिद हसन के पक्ष में प्रचार के दौरान रोते हुए आपबीती बयां की.
सपा स्टार प्रचार तेजिंदर विर्क ने मंगलवार देर रात तक कैराना विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी नाहिद हसन के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. अहमदगढ़ गांव के गुरुद्वारे में सिख समाज और किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर हिन्दुस्तान का सबसे ऐतिहासिक चुनाव होने जा रहा है. यह चुनाव ऐतिहासिक इसलिए है कि इस बार देश के किसान और किसानों पर जुल्म करने वालों के बीच चुनाव हो रहा है. सात साल की देश की सरकार और पांच साल की उत्तर प्रदेश की सरकार के अंदर लोकतंत्र का गला दबाने की कोशिशें की गई है.
तेजिंदर विर्क ने कहा कि किसान आंदोलन में 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए. 378 दिन चले आंदोलन के साथ देश के अन्नदाता ने 19 नवंबर 2020 को प्रधानमंत्री को मजबूर कर दिया, जिसके चलते उन्हें तीनों काले कानून वापस लेने पड़े, लेकिन ये मत भूलना कि वो चुप बैठा है. प्रधानमंत्री को खून का प्याला पीना पड़ा है. उत्तर प्रदेश में फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ गई तो ये कानून फिर वापस आएंगे. यदि कानून वापस आ गए तो देश का किसान खत्म हो जाएगा, खेती खत्म हो जाएगी, गांव खत्म होगा और मजदूर खत्म हो जाएगा.