शामली:जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र (Jhinjhana police station area) में मेरठ-करनाल हाइवे (Meerut-Karnal Highway) पर दर्दनाक हादसा हो गया. यहां अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपति और उनकी बेटी को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक के नीचे कुचले जाने से तीनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, यह हादसा जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाइवे पर गांव सींगरा में हुआ. यहां रविवार को अनियंत्रित ट्रक ने सामने चल रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार जनपद सहारनपुर के गांव बेगी नाजर निवासी इंतजार (38), उसकी पत्नी शहीदा (36) व बेटी अफसाना (10) गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद तीनों घायलों को झिंझाना के राजकीय अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि व्यक्ति और बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया. उधर, गंभीर रूप से घायल दोनों की हरियाणा के करनाल में उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.