उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दंपति व बेटी को रौंदा, तीनों की मौत - road accident in shamli

शामली के मेरठ-करनाल हाइवे पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपति और उनकी बेटी को रौंद दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

etv bharat
शामली के मेरठ-करनाल हाइवे

By

Published : Sep 11, 2022, 9:41 PM IST

शामली:जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र (Jhinjhana police station area) में मेरठ-करनाल हाइवे (Meerut-Karnal Highway) पर दर्दनाक हादसा हो गया. यहां अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपति और उनकी बेटी को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक के नीचे कुचले जाने से तीनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल, यह हादसा जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाइवे पर गांव सींगरा में हुआ. यहां रविवार को अनियंत्रित ट्रक ने सामने चल रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार जनपद सहारनपुर के गांव बेगी नाजर निवासी इंतजार (38), उसकी पत्नी शहीदा (36) व बेटी अफसाना (10) गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद तीनों घायलों को झिंझाना के राजकीय अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि व्यक्ति और बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया. उधर, गंभीर रूप से घायल दोनों की हरियाणा के करनाल में उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें- इज्जत की खातिर पिता ने बेटी को मारकर जला दी थी लाश

झिंझाना थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्यागी का कहना है कि हादसे में दंपति और बेटी की मौत हो गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, ट्रक को कब्जे में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कहा कि तीनों कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव नंगलाराई में ससुराल है. वहां एक युवती की शादी में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है.

बता दें कि, जिले से गुजरने वाले मेरठ-करनाल हाइवे खूनी हो चुका है. झिंझाना थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों दो हादसे सामने आए हैं. शनिवार को पिकअप की टक्कर से किशोर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि हादसे में घायल एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details