उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में जांच टीम के सामने चली गोलियां, 2 की मौत

यूपी के शामली में गन्ना पर्चियों में धांधली की शिकायत पर पहुंची जांच टीम के सामने ही दो पक्षों के बीच गोलीबारी हो गई. गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई.

पुलिस चौकी खंद्रावली.
पुलिस चौकी खंद्रावली.

By

Published : Dec 19, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 7:50 PM IST

शामली:यूपी के शामली में गन्ना पर्चियों में धांधली की शिकायत पर पहुंची जांच टीम के सामने ही दो पक्षों के बीच गोलीबारी हो गई. गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक भी घायल बताया जा रहा है. दोहरे हत्याकांड की इस वारदात को प्रधानी चुनाव की रंजिश से भी जोड़ा जा रहा है. अधिकारियों ने तनाव के बीच गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.

जानकारी देते परिजन और एसपी.

गोलीबारी में 2 की मौत
शामली जिले के खंद्रावली गांव में गन्ना पर्चियों में धांधली की शिकायत पर पहुंची टीम के सामने ही प्रधान और भावी प्रधान प्रत्याशी के बीच तनातनी हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई. इसमें भावी प्रधान प्रत्याशी भी शामिल बताया जा रहा है.

शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली निवासी कर्मवीर सिंह प्रधान चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. जहां उन्होंने गन्ना पर्चियों में धांधली का आरोप लगाते हुए गन्ना सोसायटी में शिकायत की थी. शनिवार को गन्ना सोसायटी की एक टीम शिकायत की जांच के लिए खंद्रावली गांव पहुंची और ग्राम प्रधान सोमपाल से जानकारी लेने लगी. इसी दौरान कर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने टीम पर प्रधान के घर बैठकर जांच करने का आरोप लगाते हुए गांव की चौपाल पर पहुंचकर समस्या के समाधान की मांग की. बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर वर्तमान प्रधान और भावी प्रधान पद प्रत्याशी कर्मवीर सिंह के बीच तनातनी शुरू हो गई. इसके बाद जब टीम के लोग चौपाल पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुन रहे थे. तभी दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हो गई.

फायरिंग के बाद गांव में मची भगदड़
चौपाल पर दोनों पक्षों के बीच हुई फायरिंग से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई. गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत में आए ग्रामीण अपने घरों की ओर भागने लगे. इस खूनी संघर्ष में कर्मवीर सिंह और राहुल नाम के व्यक्ति को गोली लगने से उनकी मौत हो गई. जबकि सुंधाशु पुत्र सोमपाल घायल बताया जा रहा है.

फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसपी
शामली जिले के कांधला क्षेत्र का गांव खंद्रावली आपराधिक वारदातों की वजह से सुर्खियों में रहा है. गांव में गोलीबारी की सूचना पर पुलिस महकमें में भी हड़कंप मचा हुआ है. वारदात के बाद एसपी शामली सुकीर्ति माधव फोर्स के साथ गांव पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

इसे भी पढे़ं-फैक्ट्री में हुए खूनी संघर्ष में GM ने दर्ज करवाई FIR

Last Updated : Dec 19, 2020, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details