शामली:यूपी के शामली में गन्ना पर्चियों में धांधली की शिकायत पर पहुंची जांच टीम के सामने ही दो पक्षों के बीच गोलीबारी हो गई. गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक भी घायल बताया जा रहा है. दोहरे हत्याकांड की इस वारदात को प्रधानी चुनाव की रंजिश से भी जोड़ा जा रहा है. अधिकारियों ने तनाव के बीच गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.
गोलीबारी में 2 की मौत
शामली जिले के खंद्रावली गांव में गन्ना पर्चियों में धांधली की शिकायत पर पहुंची टीम के सामने ही प्रधान और भावी प्रधान प्रत्याशी के बीच तनातनी हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई. इसमें भावी प्रधान प्रत्याशी भी शामिल बताया जा रहा है.
शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली निवासी कर्मवीर सिंह प्रधान चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. जहां उन्होंने गन्ना पर्चियों में धांधली का आरोप लगाते हुए गन्ना सोसायटी में शिकायत की थी. शनिवार को गन्ना सोसायटी की एक टीम शिकायत की जांच के लिए खंद्रावली गांव पहुंची और ग्राम प्रधान सोमपाल से जानकारी लेने लगी. इसी दौरान कर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने टीम पर प्रधान के घर बैठकर जांच करने का आरोप लगाते हुए गांव की चौपाल पर पहुंचकर समस्या के समाधान की मांग की. बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर वर्तमान प्रधान और भावी प्रधान पद प्रत्याशी कर्मवीर सिंह के बीच तनातनी शुरू हो गई. इसके बाद जब टीम के लोग चौपाल पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुन रहे थे. तभी दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हो गई.