उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत - शामली की खबरें

शामली में कोतवाली क्षेत्र (Kairana Kotwali area) के झिंझाना रोड पर हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शामली: सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत
शामली: सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत

By

Published : Oct 17, 2022, 10:43 PM IST

शामलीःजनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के झिंझाना रोड पर सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे झिंझाना रोड पर दो बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिससे इस हादसे में 24 वर्षीय अक्षय निवासी बुच्चाखेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बुच्चाखेड़ी के पूर्व प्रधान राजेश चौहान का छोटा भाई अभिषेक, झिंझाना के गांव मछरौली निवासी चचेरे भाई रोहित और गौरव तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने चारों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

एंबुलेंस के कुचलने से मौत के बाद हंगामा
कैराना कोतवाली क्षेत्र (Kairana Kotwali area) के झिंझाना रोड पर स्थित नाहिद कॉलोनी के निकट सोमवार को एक अन्य सड़क दुर्घटना भी सामने आई है. दरअसल, मजदूरी करने जा रहे कैराना के मोहल्ला दरबारखुर्द निवासी मोहम्मद मूसा (42) की बाइक में विपरीत दिशा से आ रही 102 एंबुलेंस ने टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए. मौके पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि एंबुलेंस की टक्कर से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए उसने शोर मचाया. आरोप है कि चालक ने घायल को अस्पताल नहीं पहुंचाया. इससे उसकी मौके पर ही तड़पकर मौत हो गई. वहीं, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

प्रत्यक्षदर्शी इनाम का आरोप है कि जब उसने मोबाइल से मौके की वीडियो बनाई तो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ में बदसलूकी कर और मोबाइल से सभी वीडियो को डिलीट करा दिया. पुलिस पर जबरदस्ती बिना परिजनों को सूचना दिए ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का आरोप है. इसके बाद मृतक के परिवार से 12 से अधिक लोगों ने कोतवाली पहुंचकर घेराव किया. इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन व उनके पुत्र अनम हसन भी कोतवाली पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों के साथ में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी से पूरा घटनाक्रम बताया. पुलिस व पालिकाध्यक्ष ने आरोपी एंबुलेंस चालक के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया. इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने परिजनों व लोगों को शांत किया. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मृतक के बेटे मोहम्मद इमरान ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ तहरीर दी है. उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें- मथुरा में झूठी निकली 3 लाख की लूट, गैस एजेंसी मालिक का भतीजा गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details