उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइकों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, दो घायल - शामली बाइकों की भिंड़त

शामली के झिंझाना थाना (Jhinjhana police station) क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

बाइकों की जोरदार भिड़ंत में दो लोगों की मौत
बाइकों की जोरदार भिड़ंत में दो लोगों की मौत

By

Published : Nov 7, 2022, 9:42 PM IST

शामली:जनपदमें दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.


जिले केौ (Jhinjhana police station) क्षेत्र के गांव ऊदपुर ईंट भट्ठे के पास सोमवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चलाने वाले तस्लीम (31) निवासी घाटोपुर जनपद सहारनपुर व राजा (26) निवासी मन्नूगढ़ थाना झिंझाना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तस्लीम की पत्नी बशारत (29) व बेटा जुबैर (8) गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेते हुए उनके परिजनों को सूचना दी. हादसे से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. झिंझाना थाना प्रभारी हरीश राजपूत ने बताया कि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-रामपुर में भाजपा का दूसरा पसमांदा सम्मेलन 12 नवंबर को, ये नेता जुटेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details