शामली:शामली जिले में बाइक लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो लुटेरों का पुलिस से आमना सामना हुआ. लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.जिसकी जवाबदेही में पुलिस ने भी फायरिंग की.फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
शामली मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली
वारदात जिले के कैराना कोतवाली की है. शामली मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार हुए. पुलिस द्वारा घेराबंदी किए जाने पर बदमाशों ने भागने की कोशिश की. इसी बीच फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई.
शामली मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली
क्या है पूरा मामला:
- मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके चलते बदमाश शेरखान के पैर में गोली लग गई.
- संतुलन बिगड़ने के बाद बाइक पलटी .
- पुलिस ने घायल बदमाश शेरखान और उसके साथी सोनू को गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
- प्रभावी उपचार के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
- दोनों बदमाश कैराना के ही रहने वाले थे.
- बदमाश से लूटी गई बाइक बरामद कर ली गई.
- एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद कर लिया गया.
बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक लूटी गई. शामली के कैराना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई .कैराना से खुरगान रोड पर बदमाशों के आने की सूचना मिली और पुलिस के द्वारा घेराबंदी की गई. घेराबंदी करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा और बचाव में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई.एक बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गया, और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया.
— अजय कुमार, एसपी शामली।