उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में दो तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख की अफीम बरामद

उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस ने 5 लाख रुपये की अफीम और प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की बाइक भी बरामद की गई है.

शामली में पुलिस ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया
शामली में पुलिस ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया

By

Published : May 17, 2020, 2:42 PM IST

Updated : May 17, 2020, 2:52 PM IST

शामली: जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र की घटना है. पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 किलो 200 ग्राम अफीम और 135 नशे में प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं. आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई अफीम की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है. एसपी ने ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

जानिए पूरा मामला

  • कैराना कोतवाली पुलिस पठेड बंदे के रास्ते पर चेकिंग कर रही थी.
  • इस दौरान पुलिस टीम बाइक पर सवार होकर आए दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया.
  • बाइक सवारों ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.
  • ड्रग तस्करों के कब्जे से एक किलो 200 ग्राम अफीम और 135 ग्राम प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई.
  • जांच पड़ताल में ड्रग तस्करों के कब्जे से बरामद हुई बाइक भी चोरी की निकली.
  • पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है.

दोनों तस्करों के कब्जे से एक किलो 200 ग्राम अफीम और 135 ग्राम प्रतिबंधित नशीली गोलियां और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है. पूछताछ में दोनों तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे नशे की इस खेप को हरियाणा से लेकर आए थे. नशा तस्करों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.
-विनीत जायसवाल, एसपी

Last Updated : May 17, 2020, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details