शामली: जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र की घटना है. पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 किलो 200 ग्राम अफीम और 135 नशे में प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं. आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई अफीम की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है. एसपी ने ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
जानिए पूरा मामला
- कैराना कोतवाली पुलिस पठेड बंदे के रास्ते पर चेकिंग कर रही थी.
- इस दौरान पुलिस टीम बाइक पर सवार होकर आए दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया.
- बाइक सवारों ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.
- ड्रग तस्करों के कब्जे से एक किलो 200 ग्राम अफीम और 135 ग्राम प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई.
- जांच पड़ताल में ड्रग तस्करों के कब्जे से बरामद हुई बाइक भी चोरी की निकली.
- पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है.