शामली: जिले के मेरठ-करनाल हाई-वे पर एक तेज रफ्तार ट्रक गलत साइड से आ रहा था. उसने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इतना ही नहीं ट्रक चालक बाइक सवार युवकों को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया. इसके बाद आरोपी चालक ट्रक समेत फरार हो गया. पुलिस ने हाई-वे पर नाका लगाकर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है.
शामली: गलत साइड से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत - शामली सड़क हादसा
यूपी के शामली में हाई-वे पर गलत साइड आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. दोनों बाइक पर दो-दो लोग सवार थे. ट्रक के नीचे कुचले जाने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने शवों को हाई-वे पर रखकर जाम लगा दिया.
बाइक सवार दोनों युवकों ने सड़क किनारे कूदकर अपनी जान बचाई. दोनों युवकों को चोटें आईं. ट्रक चालक वासु और आशीष को मौत के घाट उतारने के बाद भी नहीं रुका. लगातार गलत साइड पर ट्रक को दौड़ाते हुए वह मौके से फरार हो गया. बाद में पुलिस ने हाई-वे पर स्थित अहमदगढ़ चौकी पर नाका लगाते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया.
आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर हाई-वे किया जाम
दुर्घटना की सूचना पर फौरन गांव के लोग हाई-वे पर आ गए. सूचना पर मृतकों के परिजनों में भी कोहराम मच गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों शवों को हाई-वे पर रखकर जाम लगा दिया. इसके चलते करीब तीन घंटे तक हाई-वे पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. मेरठ-करनाल हाई-वे 709 बी पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. सूचना पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह और कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण कई घंटे तक जाम खोलने के लिए तैयार नहीं हुए.
सूचना पर एसडीएम सदर संदीप कुमार भी लाव-लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए मृतक आश्रितों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. अधिकारियों द्वारा समझाने-बुझाने के बाद परिजनों ने जाम खोल दियाा. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई दुर्घटना
सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि करीब ढाई बजे के आस-पास दो लड़के हाई-वे पर शामली की तरफ से आ रहे थे. बाइक सवार लड़कों ने अपने गांव मुंडेट जाने के लिए हाई-वे पर एमएस फार्म और पेट्रोल पंप के पास से टर्न लिया, तभी शामली की तरफ से गलत साइड से आए एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए थे, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत करते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.