उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: कैराना के जंगल में मिले दो लड़कियों के शव, इलाके में सनसनी - shamli news

उत्तर प्रदेश के शामली में गुरुवार को दो अज्ञात लड़कियों के शव जंगल में पड़े मिले. दोनों शव रस्सियों से बंधे हुए थे. हालांकि अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. दो शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है.

shamli news
कैराना में दो लड़कियों के शव मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल.

By

Published : May 21, 2020, 4:54 PM IST

शामली: जिले के कैराना में दो लड़कियों की हत्या की वारदात सामने आई है. दोनों लड़कियों के शव जंगल से बरामद हुए हैं, जिन्हें रस्सियों से बांधा गया था. फिलहाल पुलिस शवों की शिनाख्त नहीं कर पाई है. हालांकि डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है.

डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात जनपद के कैराना थाना क्षेत्र के गांव जगनपुर स्थित जंगलों में हुई है. यहां कैराना-जगनपुर लिंक मार्ग से महज 500 मीटर की दूरी पर खेत में दो लड़कियों के शव बरामद हुए हैं. किसान ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि वह खेत पर खाद डालने के लिए पहुंचा था, तभी उसकी नजर दोनों शवों पर पड़ी.

शवों को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि लड़कियों के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. दोनों के गले पर मौजूद निशान गला दबाकर हत्या की ओर इशारा कर रहे थे. मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को बुलाकर दोनों शवों की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्ट के लिए भेजा दिया. हालांकि फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटा रही है.

20 से 25 वर्ष की दो युवतियों के शव मिले हैं, जिनके सिर और गले पर चोट के निशान थे. प्रथम दृष्टया दुष्कर्म जैसी कोई बात नहीं पाई है. इनकी शिनाख्त और घटना के सफल अनावरण के लिए तत्काल चार टीमों का गठन किया गया है. केस को जल्द ही वर्कआउट कर लिया जाएगा.
-विनीत जायसवाल, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details