शामली : जिले के कैराना के रहने वाले ढाई फीट के अजीम मंसूरी ने तीन फीट की पत्नी बुशरा के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के दौरान वह काफी उत्साहित दिखे. पत्नी समेत वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की. कहा कि उन्होंने विकास और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मजबूती के लिए मतदान किया है. विकास के लिए मतदान जरूरी है.
कौन है अजीम मंसूरी? :महज ढाई फीट लंबे अजीम मंसूरी कैराना के मोहल्ला जोड़वा कुआं के रहने वाले हैं. अजीम के कद की वजह से उनके माता-पिता उनका निकाह नहीं करा पा रहे थे. इसके कारण अजीम ने कई महीने पहले थाने पहुंचकर पुलिस से शादी कराने की गुहार लगाई थी. इस दौरान अजीम मंसूरी का वीडियो वायरल हो गया था. इसके बाद से उनके परिवार के लोगों को अजीम के निकाह के लिए फोन भी आने शुरू हो गए थे. सोशल मीडिया के सहारे अजीम के परिवार के लोगों की मुलाकात हापुड़ के मजीदपुरा की रहने वाले 3 फीट की बुशरा के परिवार से हो गई. इसके बाद दोनों का निकाह करा दिया गया.