उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: व्हाट्सऐप ग्रुप में पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी, 2 गिरफ्तार - शामली क्राइम न्यूज

उत्तर प्रदेश के शामली में एक व्हाट्सऐप ग्रुप में पीएम मोदी और सोनिया गांधी को लेकर अमर्यादित पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने ग्रुप एडमिन समेत पोस्ट करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है.

व्हाट्सअप ग्रुप में पीएम मोदी पर अभद्र पोस्ट
शामली: व्हाट्सऐप ग्रुप में पीएम मोदी पर अमर्यादित पोस्ट, 2 गिरफ्तार

By

Published : May 8, 2020, 3:47 PM IST

Updated : May 8, 2020, 5:07 PM IST

शामली:कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस माहौल में भी समाज विरोधी क्रियाकलापों में जुटे हुए हैं. जिले में एक व्हाट्सऐप ग्रुप पर पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से जुड़ी अमर्यादित पोस्ट सामने आई है. पुलिस ने अमर्यादित पोस्ट करने के आरोपी समेत ग्रुप एडमिन को भी गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

एफआईआर की कॉपी

क्या है पूरा मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष से जुड़ी अमर्यादित पोस्ट के मामले में शामली के मोहल्ला धर्मपुरा निवासी निशिकांत संगल द्वारा शहर कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोप है कि विकास उपाध्याय नाम से प्रचलित एक व्हाट्सऐप ग्रुप में विक्की नाम के एक व्यक्ति ने अमर्यादित पोस्ट की है. इस पोस्ट में पीएम और कांग्रेस अध्यक्ष का अमर्यादित फोटो वायरल करते हुए अभद्र ऑडियो भी पोस्ट किया गया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्रुप एडमिन हनुमान रोड निवासी विकास उपाध्यक्ष और दयानंदनगर निवासी विक्की जाटव को गिरफ्तार कर लिया है.

सीओ सिटी जितेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि पुलिस ने केस में नामजद दोनों आरोपियों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 और 67 ए समेत आईपीसी की धारा 504 और 500 के तहत केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-चेन्नई में कोरोना पॉजिटिव निकला आरपीएफ जवान, शामली जिले में मची खलबली

Last Updated : May 8, 2020, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details