शामली: करीब दो माह से लापता लेबर ठेकेदार की हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी बाबा और पोते को गिरफ्तार करते हुए शव के अवशेष भी बरामद कर लिए हैं.
क्या है पूरा मामला
- गांव चंदेनामाल निवासी लेबर ठेकेदार अमित की अपहरण के बाद हत्या करने का पुलिस ने खुलासा किया.
- करीब दो माह पहले 23 अक्टूबर को लापता हुआ था.
- 24 अक्टूबर को आदर्श मंडी थाने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी.
- पुलिस ने डीएम आवास के चौकीदार रामपाल और उसके पोते रितिक को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल और कत्ल का सामान भी बरामद किया है.