उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: दो माह पहले लापता हुए ठेकेदार का शव बरामद, दो गिरफ्तार - चंदेनामाल

उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस ने दो माह पूर्व लापता हुए ठेकेदार का शव बरामद करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दोस्तों ने शराब के नशे में कहासुनी के बाद ठेकेदार की हत्या कर शव को छिपा दिया था.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Dec 19, 2019, 1:42 AM IST

शामली: करीब दो माह से लापता लेबर ठेकेदार की हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी बाबा और पोते को गिरफ्तार करते हुए शव के अवशेष भी बरामद कर लिए हैं.

जानकारी देते एसपी.


क्या है पूरा मामला

  • गांव चंदेनामाल निवासी लेबर ठेकेदार अमित की अपहरण के बाद हत्या करने का पुलिस ने खुलासा किया.
  • करीब दो माह पहले 23 अक्टूबर को लापता हुआ था.
  • 24 अक्टूबर को आदर्श मंडी थाने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी.
  • पुलिस ने डीएम आवास के चौकीदार रामपाल और उसके पोते रितिक को गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल और कत्ल का सामान भी बरामद किया है.

शराब पीते समय हुआ था झगड़ा
पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी रामपाल और अमित दोस्त थे. दोनों साथ में बैठकर शराब पी रहे थे. इसी बीच हुई कहासुनी के बाद रामपाल और उसके पोते रितिक ने सरिए से हमला कर अमित की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए गन्ने के खेत में छिपा दिया गया था.

पुलिस ने हत्या का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मृतक के मोबाइल को सर्विसलांस के माध्यम से ट्रेस कर घटना का अनावरण किया है. आरोपियों ने बीच नशे की हालत में वाद-विवाद हुआ था.

-विनीत जायसवाल, एसपी शामली

ABOUT THE AUTHOR

...view details