शामली: लॉकडाउन के चलते घर लौटने वाले प्रवासी मजदूर हादसों के साथ-साथ अवैध वसूली का भी शिकार हो रहे हैं. जिले में पुलिस ने पंजाब से आजमगढ़ जा रहे 78 मजदूरों से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. मजदूरों ने बताया कि उनसे आजमगढ़ ले जाने की एवज में एक-एक हजार रुपये वसूले गए हैं, जबकि ट्रक में 15 हजार रुपये का डीजल अलग से डलवाया गया था. ड्राइवर के खिलाफ महामारी अधिनियम और लॉकडाउन के उल्लंघन में कार्रवाई की जा रही है.
ट्रक ड्राइवर ने प्रति मजदूरों से एक-एक हजार रुपये की वसूली की
ट्रक में बैठे मजदूर सोनू, सूरज, जसवंत,रामजी लाल सहित कई मजदूरों ने पुलिस को बताया कि वे सभी आजमगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्र के रहने वाले हैं. पंजाब के लुधियाना में लॉकडाउन के बाद उनके सामने खाने की समस्या आ गई थी. इसके चलते उन्होंने घर लौटने का मन बनाया.