शामली: जिले के गांव खेड़ीकरमू निवासी एक ट्रक ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत हो गई. ड्राइवर की मौत पर परिजनों ने फैक्ट्री मालिक से मुआवजे की मांग कर रहे थे. मुआवजे की मांग लेकर परिजन, ट्रक ड्राइवर के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शांत करते हुए जाम खुलवाया.
- शामली के गांव खेड़ीकरमू निवासी 43 वर्षीय देशवाल, औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में करीब 10 वर्षों से ड्राइवर के रूप में काम करता था.
- देशवाल फैक्ट्री का माल लेकर फरीदाबाद जा रहा था.
- गाजियाबाद में हुए सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई थी.
- बुधवार की रात पोस्टमार्टम के बाद शव लौटने पर परिजनों में आक्रोश फैल गया.
- परिजनों ने शव को औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री के सामने रखते हुए सड़क जाम कर दी.
- सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
- अधिकारियों ने फैक्ट्री मालिक से मुआवजे का आश्वासन देते हुए परिजनों को समझा बुझाकर शांत करते हुए जाम खुलवाया.