शामली:राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि हासिल करने वाले भजन गायक पंडित अजय पाठक, उनकी पत्नी और 12 साल की बेटी की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद से परिवार का 10 साल का बेटा भी लापता बताया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
- ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी की है.
- मशहूर भजन गायक पंडित अजय पाठक (42 साल), उनकी पत्नी स्नेहा (36 साल), बेटी वसुंधरा (12 साल) और 10 साल के बेटे भागवत के साथ रहते थे.
- मंगलवार की दोपहर तक जब उनके घर के दरवाजे नहीं खुले तो पड़ोसियों को शक हुआ.
- पड़ोसियों ने आवाज लगाई तो कोई उत्तर नहीं मिला. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
- पुलिस की मौजूदगी में घर खुलवाया गया.
- घर के अंदर भजन गायक, उनकी पत्नी और बेटी का शव बरामद हुआ.
- तीनों की धारदार हथियारों से काटकर हत्या की गई थी.
- काफी तलाश के बावजूद भी परिवार के 10 साल के बेटे का कोई सुराग नहीं लगा.
- पड़ोसियों के मुताबिक उनकी कार भी गायब मिली.
ये भी पढ़ें: शामली: धारा 144 की उड़ी धज्जियां, BJP जिलाध्यक्ष के स्वागत में निकला रोड शो
वारदात की सूचना पर पहुंचे अधिकारी
ट्रिपल मर्डर की वारदात की सूचना पर आलाधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. हत्यारों का सुराग तलाशने के लिए फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉयड को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने पड़ताल के बाद तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. हत्या की वारदात रंजिशन प्रतीत हो रही है. फिलहाल एसपी विनीत जायसवाल ने क्राइम ब्रांच, सर्विलांस समेत कई टीमें गठित कर वारदात की पड़ताल शुरू कर दी है.