उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

51 फीट के तिरंगा कांवड़ से कांवड़ियों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि - उत्तर प्रदेश समाचार

हरियाणा के युवा हरिद्वार से तिरंगा कांवड़ यात्रा लेकर उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पहुंचे. इस कांवड़ यात्रा में 51 फीट का तिरंगा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. कांवड़ियों ने कहा कि उन्होंने इसके माध्यम से शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित की है.

तिरंगा कांवड़ यात्रा.

By

Published : Jul 27, 2019, 11:22 AM IST

शामली: कांवड़ यात्रा के दौरान युवाओं में शिवभक्त के साथ-साथ देशभक्ति का जुनून भी देखने को मिल रहा है. इसी जुनून को प्रदर्शित करने वाला एक नजारा शामली जनपद में भी देखने को मिला. यहां शहीद जवानों को समर्पित 51 फीट का तिरंगा कांवड़ यात्रा के दौरान आकर्षण का केंद्र रहा. हरिद्वार से तिरंगा कांवड़ लाए हरियाणा के युवाओं ने बताया कि इस बार उन्होंने अपनी कांवड़ सीमा पर शहीद होने वाले देश के जवानों को समर्पित की है. इसलिए वे 51 फीट की तिरंगा कांवड़ लेकर हरिद्वार से यहां पहुंचे हैं.

51 फीट के तिरंगे के साथ कांवड़ यात्रा निकाली गई.
  • देशभक्ति के जज्बे और मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को युवा अपनी धार्मिक यात्रा के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
  • हरियाणा के जींद जिले के युवा कांवड़ियों की टोली 51 फीट का तिरंगा कांवड़ यात्रा के साथ निकाली.
  • यह कांवड़ यात्रा शामली जिले से होकर गुजरी, तो कांवड़ यात्रा को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया.

शहीदों को समर्पित की कांवड़ यात्रा-

  • कांवड़ियों ने बताया कि यह उनकी सातवीं कांवड़ यात्रा है.
  • उन्होंने कहा कि पहले वे अपनी कांवड़ को भगवान शिव को समर्पित करते थे, लेकिन इस बार कांवड़ देश के शहीदों को समर्पित की है.
  • तिरंगा कांवड़ यात्रा के माध्यम से उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारों को भी यह आभास कराया है कि देश का बच्चा-बच्चा उनके साथ खड़ा है.

योगी सरकार की तारीफ-

  • 51 फीट का तिरंगा कांवड़ लेकर पहुंचे हरियाणा के कांवड़ियों ने बताया कि इस बार यूपी में पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है.
  • कांवड़ियों ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर उनकी मदद की, जाम से भी निजात दिलाई.
  • हरियाणा के कांवड़ियों ने सक्रिय व्यवस्थाओं के मद्देनजर प्रदेश की योगी सरकार का आभार भी व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details