उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: विश्व स्मृति दिवस पर परिवहन विभाग ने निकाला कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि - विश्व स्मृति दिवस पर परिवहन विभाग ने निकाला कैंडल मार्च

यूपी के शामली में विश्व स्मृति दिवस के अवसर पर उप संभागीय परिवहन विभाग की ओर से कैंडल मार्च निकालकर सड़क हादसे में मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके साथ ही लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई.

विश्व स्मृति दिवस पर परिवहन विभाग ने निकाला कैंडल मार्च

By

Published : Nov 18, 2019, 2:44 AM IST

Updated : Nov 18, 2019, 4:08 AM IST

शामली: जिले में विश्व स्मृति दिवस पर परिवहन विभाग की ओर से सड़क हादसे में मरने वाले लोगों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया. इस दैरान सड़क हादसों में मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों में यातायात नियमों के लिए जागरूकता भी फैलाई गई.

बातचीत करते एआरटीओ.
अर्पित की गई श्रद्धांजलि
  • परिवहन विभाग की ओर से एआरटीओ कार्यालय से कैंडल मार्च निकाला गया.
  • विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कैंडल मार्च के साथ एसटी तिराहे तक पहुंचे.
  • लोगों को जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई.
  • वाहन चालकों को सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग करने का संकल्प दिलाया गया.

असमय ही सड़क हादसों में अपना जीवन गवां देने वालों को परिवहन विभाग की ओर से कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है. सड़क पर सुरक्षित यातायात के लिए हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. खुद भी यातायात के नियमों का पालन करें और दूसरे को भी इसके लिए प्रेरित करें.
-मुंशी लाल, एआरटीओ

इसे भी पढ़ें-कौशाम्बी: विश्व स्मृति दिवस पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने निकाला कैंडल मार्च

Last Updated : Nov 18, 2019, 4:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details