शामलीः जिले में एक दंपत्ति ने ठंड और मच्छरों से बचाव के लिए घर के रोशन दान पर तिरंगा झंडा लगा दिया. इसकी वीडियो गांव के ही कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दंपत्ति के खिलाफ राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. गौरलतब है कि स्वतंत्रता दिवस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियाना चलाया गया. लेकिन इसके बाद से ही घरों-दुकानों पर लगाए गए तिरंगे झंडों के अपमान के कई मामले देखने को मिले हैं.
जानकारी के अनुसार शामली के कांधला क्षेत्र के नाला गांव का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें एक दंपत्ति सीढ़ी लगाकर तिरंगे को घर के खुले रोशनदान पर बांध रहे थे. गांव के ही कुछ लोगों ने उनकी वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो को वायरल करने वाले लोगों ने दंपत्ति पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई.