शामली:अयोध्या फैसले को लेकर फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने भड़काऊ पोस्ट में एक विवादित संगठन से जुड़ने का आह्वान भी किया था. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है.
जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक. तीन युवक गिरफ्तार
- अयोध्या प्रकरण में 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था.
- इसके बाद कैराना के सादिक नाम के युवक ने फैसले पर भड़काऊ पोस्ट की.
- सादिक दो साथियों आसिफ और इसराइल ने भी उसका समर्थन किया.
- युवकों ने एक विवादित संगठन से जुड़ने की अपील भी की है.
- भड़काऊ पोस्ट पर पुलिस और साइबर सेल फौरन हरकत में आ गया.
- पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
खुफिया विभाग हुआ अलर्ट
कैराना से फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट वायरल होने के बाद खुफिया विभाग भी हरकत में नजर आया. पुलिस की एलआईयू यूनिट समेत राज्य और केंद्र स्तर की अन्य खुफिया एजेंसियों के लोगों ने कैराना कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी ली. डीएम अखिलेश सिंह और एसपी अजय कुमार भी फौरन कैराना कोतवाली पहुंचकर युवकों से पूछताछ की.
कैराना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने फेसबुक पर विवादित पोस्ट डाला था. पोस्ट को लेकर शांतिभंग होने की संभावना थी. साइबर सेल और कैराना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया. आरोपियों द्वारा विशेष संप्रदाय को भड़काने के लिए पोस्ट डाला गया था.
- राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक