शामली.जिला में शुक्रवार को 3 महिलाओं ने पुलिस कार्यालय के बाहर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. पुलिस ने तीनों महिलाओं को आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया. महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया था. सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचने के कारण उनके द्वारा यह कदम उठाया है. पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.
पुलिस ऑफिस के बाहर 3 महिलाओं ने पिया जहर महिलाओं का आरोप है कि जेल जाने के बाद एक महिला का रिश्ता टूट गया जबकि दो अन्य महिलाओं को भी परिवार के लोगों ने घर से बाहर निकाल दिया. अस्पताल में भर्ती महिलाओं की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है लेकिन महिलाओं द्वारा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. एसपी ने पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी है.
यह भी पढ़ें- माफिया मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी पर इलेक्शन कमीशन ने लगाया 24 घंटे का प्रतिबंध
यह है पूरा मामला
मामला शामली कोतवाली पर 4 जनवरी को दर्ज हुए एक मुकदमें से जुड़ा है. पुलिस ने शहर के एक स्पा सेंटर में छापेमारी करते हुए वहां से 6 महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया था. इस मुकदमें में नामजद 3 महिलाएं शुक्रवार को शामली के सीओ सिटी के कार्यालय पर पहुंची.
पुलिस के मुताबिक वहां पर तीनों महिलाओं ने मच्छर मारने वाले लिक्विड का सेवन कर लिया. हालत बिगड़ने पर महिलाओं को पुलिस द्वारा सीएचसी शामली पर भर्ती कराया गया. एसपी के आदेश पर सर्किल ऑफिसर बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की. उन्होंने बताया कि महिलाओं का कहना है कि परिवार के लोगों ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है.
जहरीले पदार्थ का सेवन करने वाली महिलाएं एक सुसाइड नोट लेकर पुलिस कार्यालय पहुंची थी. अस्पताल में उपचाराधीन महिलाओं ने बताया कि हमारे खिलाफ सभी आरोप झूठे थे लेकिन पुलिस ने हमें अवैध रूप से हिरासत में लेते हुए अपमानित किया.
एक महिला ने बताया कि 24 घंटे से अधिक की अवैध हिरासत के बाद हमें जेल भेज दिया गया. जेल से जमानत पर बाहर छूटने के बाद अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई. इसके बाद परिवार के लोगों ने भी उन्हें ठुकरा दिया है जबकि मुकदमें में जेल गई एक लड़की का रिश्ता भी टूट गया है.
शामली सीएचसी डॉ उपकार मलिक ने बताया कि तीनों महिलाओं ने संभवत: मच्छर मारने वाले तरल पदार्थ का सेवन किया था. इलाज के बाद तीनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि पुलिस ने वेश्यावृत्ति की सूचना पर स्पा सेंटर पर छापा मारा था.
मौके से 6 महिलाओं समेत 7 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि सीओ सिटी कार्यालय पहुंचकर मच्छर मारने वाले लिक्विड का सेवन करने वाली तीन महिलाएं भी मुकदमें में शामिल हैं. पूरे मामले की जांच शामली के एएसपी को सौंप दी गई है. सबूतों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप