उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: जिले में तीन स्थान होंगे सील, घरों से बाहर निकलने पर रहेगी पाबंदी

प्रदेश सरकार के आदेश पर शामली में भी तीन हॉटस्पॉट जगहों को सील कर दिया जाएगा. इन स्थानों पर बैरिकेडिंग के माध्यम से सभी रास्ते बंद कर दिए जाएंगे.

three hotspots seal in shamli
होम डिलीवरी के माध्यम से भिजवाया जाएगा सामान

By

Published : Apr 9, 2020, 6:22 AM IST

शामली: प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की उपस्थिति वाले तीन स्थानों को बुधवार की रात 12 बजे से सील कर दिया जाएगा. सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियों को तैनात करते हुए लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी रहेगी.

इन स्थानों पर होम डिलीवरी के जरिए लोगों तक जरूरी सामान भिजवाया जाएगा, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर पहले की तरह निर्धारित की गई व्यवस्थाएं जारी रहेंगी. सरकार के आदेशानुसार जहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की उपस्थिति मिली है, उन स्थानों को सील कर दिया गया है. शामली जिले में इसके लिए तीन हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं.


इन स्थानों को किया जाएगा सील

  • जिले के झिंझाना कस्बे में तब्लीगी जमात से जुड़े आठ लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है, जिसके चलते कस्बे को हॉटस्पॉट की लिस्ट में शामिल किया गया है.
  • थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव भैंसानी इस्लामपुर में दो बांग्लादेशी समेत तबलीगी जमात के अन्य में कोरोना संक्रमण पाया गया है, इसलिए पूरा गांव हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया है.
  • इसके अलावा शामली के मोहल्ला नानुपुरी तिमरशाह को भी कोरोना पॉजिटिव जमाती के ठहरने की वजह से हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है.
  • तीनों स्थानों पर रहने वाले लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है, जिन्हें जरूरत का सामान होम डिलीवरी के माध्यम से भिजवाया जाएगा.

डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जिले में ऐसे तीन सेंटर प्वाइंट हैं, जहां से ज्यादा केस निकल के आए हैं. इनमें कस्बा झिंझाना, शामली का मोहल्ला नानुपुरी और गांव भैंसानी, इस्लामपुर शामिल हैं. इन तीन स्थानों पर बैरिकेडिंग कर लोगों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी.

इन स्थानों पर जाने और बाहर आने पर पाबंदी रहेगी. लोगों से अनुरोध है कि अगर वे इन स्थानों पर रहते हैं तो अपने घरों पर ही रहेंगे, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर पूर्व की भांति ही व्यवस्थाएं चलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details