शामली: शादी के लिए कभी महिला थाने के चक्कर काटने वाले तो कभी रो-रोकर परिजनों को कोसने वाले अजीम मंसूरी के दिन अब बदल गए हैं. सोशल मीडिया पर फेमस होने के बाद उनकी शादी के लिए रिश्ते आने तो शुरू हो ही गए थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि उनकी शादी तय हो गई है. अजीम की सपनों की रानी यूपी के ही हापुड़ जिले के एक गांव की बताई जा रही है. परिवार के लोग हापुड़ पहुंचकर रिश्ता पक्का करने का दावा भी कर रहे हैं.
पांच साल से शादी के लिए थे परेशान
शामली जिले के कैराना कस्बे के मोहल्ला जोड़वा कुआं बाजार निवासी 26 वर्षीय अजीम मंसूरी लगभग पिछले पांच वर्षों से शादी के लिए परेशान थे. उनकी तीन फीट दो इंच की लंबाई के कारण रिश्ते नहीं आ रहे थे. इसके चलते वे कभी अपने परिजनों को भी कोसते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर देते थे, तो कभी नेताओं, अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस थाने के चक्कर भी लगाते नजर आते थे. लेकिन अब अल्लाह ने मंसूरी की दुआ कबूल कर ली है. सोशल मीडिया के स्टार बनने के बाद पहले तो उनके लिए रिश्ते आने शुरू हो गए थे. जबकि अब परिवार के लोगों ने हापुड़ की एक लड़की से अजीम का निकाह भी पक्का कर दिया है.
ये भी पढ़ें-3 फुट के अजीम को सलमान खान ने किया कॉल और रिश्ते भी आने लगे