उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: कार में मिला 1.20 क्विंटल डोडा पोस्त, तीन तस्कर गिरफ्तार - शामली में पुलिस की चेकिंग

उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1.20 क्विंटल डोडा पोस्त की खेप बरामद की है. पुलिस के अनुसार नशे की खेप की कीमत करीब पांच से छह लाख के बीच है.

तीन तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Nov 8, 2019, 9:33 AM IST

शामली: जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 1.20 क्विंटल डोडा पोस्त की खेप बरामद किया है. पुलिस ने नशे की खेप के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बता दें कि कैराना कोतवाली पुलिस ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग कर रही थी, जिस दौरान डोडा पोस्त की बरामदगी की गई.

जानकारी देते सीओ कैराना.

क्या है पूरा मामला-

  • कैराना पुलिस को मुखबिर से नशा तस्करी का इनपुट मिला था.
  • सूचना पर पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग शुरू किया.
  • पुलिस ने झिंझाना रोड पर एक कार को रूकवा कर तलाशी ली.
  • स्विफ्ट डिजायर कार से 1.20 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद हुआ.
  • पुलिस ने कार सवार तीन तस्करों को दबोच लिया, जबकि एक भाग निकला.

सीओ कैराना प्रदीप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के भूरा रोड स्थित नई सब्जी मंडी के पास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक स्विफ्ट डिजायर कार को चेकिंग के लिए रूकवाया. इस दौरान पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि एक बदमाश फरार हो गया. पुलिस ने कार से करीब 1.20 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है. नशे की खेप की कीमत करीब पांच से छह लाख के बीच है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details