उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने लूटा पेट्रोल पंप, CCTV में वारदात कैद

यूपी के शामली में अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. बेखौफ बदमाशों ने शनिवार रात मेरठ-करनाल हाई-वे स्थित एक पेट्रोल पंप को लूट लिया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिह्नित करने में जुटी है.

पेट्रोल पंप पर हुई लूट.
पेट्रोल पंप पर हुई लूट.

By

Published : Dec 6, 2020, 3:16 PM IST

शामली: मेरठ-करनाल हाई-वे पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर शनिवार रात कुछ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से जमकर लूटपाट की. वारदात की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है. फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई.

पेट्रोल पंप पर हुई लूट.

यह है पूरा मामला
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेरठ-करनाल हाई-वे का है. गांव सिंभालका के पास अशोक कुमार का इंडियन ऑयल का फिलिंग स्टेशन है. अशोक कुमार दिल्ली के निवासी हैं. जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात तीन बदमाश बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचे थे. इस दौरान पेट्रोल पंप पर सेल्समैन सचिन, सोनू, मोहित और सुभाष उर्फ बिल्लू मौजूद थे. तभी बदमाश चारों सेल्समैन को गनप्वाइंट पर लेकर पेट्रोल पंप पर बने केबिन में ले गए. बदमाशों ने हथियारों के बल पर मारपीट शुरू करते हुए चारों सेल्समैन के पास मौजूद कैश लूट लिया. बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर कैश जमा करने वाले मुख्य स्थान को भी खोलने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए. इसके बाद हवा में फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए.

सीसीटीवी में कैद हुई लूटपाट
घटना का पूरा वीडियो केबिन में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. वारदात की सूचना पर एसपी सुकीर्ति माधव, एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ सिटी और शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों सेल्समैन से पूछताछ की. इस दौरान एसपी के निर्देश पर जिले के सभी चेकपोस्ट पर नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला.

वारदात पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
पेट्रोल पंप पर लूटपाट की वारदात का सीसीटीवी फुटेज यूपी कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर भी वायरल किया है. वीडियो को वायरल करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए गए हैं. ट्वीट में लिखा गया कि 'योगी जी आप भले ही एफिल टॉवर पर यूपी में कानून व्यवस्था अच्छी होने की झूठी तस्वीरें लगवा दीजिए, लेकिन यूपी में बदमाश और अपराधी कानून व्यवस्था को रोज लतियाते हैं...देखिए शामली में खुलेआम कैसे बदमाश पेट्रोल पंप लूट रहे हैं'.

विपक्षी दल के ट्वीट की प्रतिलिपि.

मामले में एसपी सुकीर्ति माधव ने कहा कि पेट्रोल पंप पर लूटपाट का मामला सामने आया है. बदमाशों द्वारा कितने पैसे छीने गए हैं, यह अभी साफ नहीं है. हालांकि कैश रखने वाले काउंटर को बदमाश खोल नहीं पाए. पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग मिला है, जिससे जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details