शामली: जिले में यमुना नदी में मशीनों से होने वाले अवैध खनन के चलते आए दिन बड़े हादसे हो रहे हैं. शनिवार की शाम भी जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र में यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित यमुना ब्रिज के पास तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गए. लंबे रेस्क्यू अभियान के बाद तीनों के शवों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया.
क्या है पूरा मामला
शनिवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे 13 से 16 साल की उम्र के तीन बच्चे साईकिल पर सवार होकर कैराना स्थित यमुना ब्रिज पर पहुंचे थे. यह इलाका यूपी-हरियाणा की सीमा के बॉर्डर क्षेत्र में पड़ता है. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे अपनी साईकिल को किनारे पर खड़ी कर यमुना में नहाने के लिए चले गए. लेकिन वे अचानक गहरे पानी में डूबने लगे. पुल के ऊपर से गुजर रहे एक वृद्ध ने यमुना ब्रिज पर स्थित पुलिस चौकी पर पहुंचकर इसकी जानकारी दी.
सूचना पर चौकी इंचार्ज अरूण कुमार पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए लेकिन किनारे पर सिर्फ साईकिल खड़ी हुई थी. मामले की जानकारी होने पर सीओ कैराना प्रदीप सिंह, तहसीलदार और कैराना कोतवाली इंचार्ज भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. उधर हरियाणा की ओर से भी पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया. गोताखोरों को बुलाकर नदी में बच्चों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.
ट्रैक्टरों की रौशनी में चला रेस्क्यू ऑपरेशन