उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: एक लाख उड़ाकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार - शामली न्यूज़

यूपी के शामली में आए दिन लूटपाट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां व्यापारी का थैला काटकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रंगे हाथों पकड़े गए बदमाश के कब्जे से व्यापारी के एक लाख रूपए भी बरामद किए गए.

एक लाख उड़ाकर भागा बदमाश

By

Published : Jul 13, 2019, 9:06 PM IST

शामली: जनपद के थानाभवन इलाके में शगुन जनरल स्टोर के नाम से कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाले व्यापारी संजेश कुमार सैनी अपनी दुकान का सामान लेने के लिए सहारनपुर जा रहे थे. उनके पास एक लाख रूपए का कैश थैले में मौजूद था. जब व्यापारी सहारनपुर जाने के लिए बस में चढ़ रहा था, इसी बीच एक बदमाश ने थैले पर ब्लैड मारकर कैश निकाल लिया.

एक लाख उड़ाकर भागा बदमाश.

क्या है पूरा मामला:

  • थैला हल्का होने पर व्यापारी बस में चढ़ने के बजाय फौरन नीचे उतर गया.
  • व्यापारी ने बदमाश को कैश लेकर भागते देख शोर मचा दिया.
  • व्यापारी की शगुन जनरल स्टोर के नाम से कास्मैटिक की दुकान है.
  • व्यापारी ने बदमाश का पीछा किया.
  • व्यापारी की आवाज सुनते ही पुलिस मौके पर आ गई.
  • पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ लिया.
  • बदमाश का चालान कर जेल भेज दिया गया है.

एक व्यापारी संगेश जो थानाभवन के हैं, अपनी दुकान का सामान लेने के लिए एक लाख रूपए लेकर सहारनपुर जा रहे थे. बस में चढ़ते समय मोनू नाम के युवक ने उनका थैला काट लिया, पुलिस मौके पर ही मौजूद थी. पुलिस की सजगता की वजह से आरोपी को वारदात के बाद फौरन रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.
सुरेंद्र यादव, सीओ, थानाभवन


ABOUT THE AUTHOR

...view details