उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: रंगे हाथों पकड़ा गया चोर, लोगों ने जमकर की पिटाई - shamli samachar

उत्तर प्रदेश के शामली में चोरी करते समय आरोपी को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी.

आरोपी को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा

By

Published : Aug 3, 2019, 10:55 AM IST

शामलीः जिले के कोतवाली थानाभवन क्षेत्र में लोगों ने चोरी करते हुए चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद होने पर लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के आने तक ग्रामीणों ने चोर को ट्रैक्टर से बांधे रखा.

आरोपी को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा.

देखभाल के लिए आई रिश्तेदार ने नवजात शिशु को बेचा

क्या है पूरा मामला-

  • बीती रात किसान मामचंद के घर में दीवार फांदकर एक चोर घर में घुस आया.
  • इस दौरान आवाज सुनकर मामचंद के बेटे रवीश कुमार की आंख खुल गई.
  • उसने आरोपी चोर को चोरी करते देखा तो शोर मचा दिया. सबने मिलकर चोर को घर के अंदर ही पकड़ लिया.
  • आरोपी चोर की तलाशी लेने पर उसके पास से घर के अंदर से चुराये गए मोबाइल फोन और नकदी बरामद हुई.
  • वहां इकटठ्ठा हुए ग्रामीणों ने उसकी पिटाई की और ट्रैक्टर से बांध दिया.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी चोर का अपने साथ कोतवाली ले आई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
-राजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details